166 कुशलगढ भाजपा प्रत्याशी भीमाभाई डामोर ने भरे दो नामांक में उमड़ा जनसैलाब


नामांकन भरने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकले भाजपा प्रत्याशी डामोर

कुशलगढ| 166 कुशलगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भीमाभाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव ने आज दो नामांकन दाखिल किया। जहां जनता ने भी फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। भीमाभाई डामोर के नामांकन के वक्त गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, झालोद विधायक महेश भूरिया,बीजेपी जिला अध्यक्ष लालचंद पटेल, जिला महामंत्री दीपसिंह वसुनिया,पंचायत समिति प्रधान कान्हिंग रावत आदि मौजूद थे।जनता में काफी खुशी की लहर देखी गई। वहीं भाजपा प्रत्याशी भीमाभाई डामोर ने कहा कि मैं जनता को निराश नहीं करूंगा अपने वादे पर खरा उतारूंगा भाजपा के आला कमान ने मेरे ऊपर फिर से विश्वास जताया है मैं भाजपा को भी निराश नहीं करूंगा और यह भी बताया कि जनता के वादों पर खरा उतरूंगा।राजस्थान बीजेपी प्रभारी पूर्व गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा की नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आदिवासी भाई बहनों के लिए इतना काम किया की आज सभी बीजेपी में शामिल हो गए हे।कांग्रेस के कहने और करनी में फर्क है। इसके अलावा महेश भूरिया ने संबोधित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भवानी जोशी,पूर्व जिला अध्यक्ष भगवत पूरी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल भंडारी,वरिष्ठ नेता मधुसूदन व्यास,हेमेंद्र पंड्या,बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष जिनेन्द्र सेठिया,नपा अध्यक्ष बबलू मईडा,पार्षद राहुल सोनी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतेश पंड्या, सज्जनगढ और कुशलगढ मंडल के अध्यक्ष और बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित थे।संचालन नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now