छंवरा के बालाजी के दान पत्र से 1,66,877 राशि निकाली


छंवरा के बालाजी के दान पत्र से 1,66,877 राशि निकाली

शाहपुरा, पेसवानी। आकोला कस्बे के निकटवर्ती छंवरा का हनुमान जी के यहाँ मंगलवार को दान पात्र खोला गया। दानपात्र से 1 लाख 66 हजार 877 रुपये की राशि प्राप्त हुई।इस अवसर पर छंवरा के हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालूराम अहीर उपाध्यक्ष गोपाल लाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र बसेर,सचिव मदन लाल सुथार, नारायण लाल गुर्जर, कालू सिंह चौहान , जगदीश चंद्र पोरवाल, शैतान सिंह, दिनेश पोरवाल, पप्पू जायसवाल, रमेश चंद्र डाड, पुजारी, प्रहलाद वैष्णव, सांवर वैष्णव, रोशन वैष्णव , घीसू लाल ओझा सोहन लाल बसेर श्याम लाल किर सहित अन्य व्यक्ति मोजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  पंचायत समिति में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन, 26 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now