देवभूमि देवों का नाम लेकर किया गया कार्य निष्फल नहीं होता है :- संत मायाराम
भीलवाड़ा, कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान में कोली समाज का परंपरागत 16 वा स्नेहमिलन भोज शिलालेख प्रतिभावन सम्मान समारोह कार्यक्रम कल दिनाक 4 जनवरी 24 को प्रात 9 बजे शुरू होकर 1 बजे संपन्न हुआ
समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हंसराम जी उदासीन महाराज , प्रतिनिधि संत मायाराम जी हरिशेवा आश्रम भीलवाड़ा थे ।
मायाराम ने अपने भामाशाओ के नाम उल्लेखित शिलालेख का मोली बंधन खोलकर विमोचन किया और अपने उद्बोधन में बोलते हुवे आव्हान किया कि देवभूमि पर देवो का नाम लेकर किया गया कार्य कभी भी निष्फल नहीं होता है। समाज के लोग आज शिक्षित होकर युवक युवतियां सरकारी सेवाओं में चयनित हो रहे है ये प्रश्नता का विषय है। सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की कार्यक्रम में 2023 की खेल और शिक्षा के प्रतिभाओं का भी प्रमाणपत्र देकर देने के साथ ही 2023 में सरकारी सेवा से सेवानिवर्त हुवे और नए चयनित युवाओं का भी सम्मान किया गया जिसमे हीरा लाल स्पावसिया , लादू फतेहपुरिया प्यार चंद तलाया, रवि कुमार कमलेश राधे , दीपिका नेहा दीपा ,मोनिका,टीना आदि का सम्मान किया गया। कोषाध्यक महेंद्र कुमार गेंदावध ने बताया की समाज के पंच शाहपुरा बनेड़ा पूरा जहाजपुर सांवर केकड़ी आदि गांवों के भी कार्यर्कम में भाग लिया।
जिला अध्यक्ष बालू लाल बछापरिया ने बताया की समाज के लोग नववर्ष के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम निरंतर 16 साल से करते आ रहे है। उक्त कार्यक्रम में समाज की कुरीतियों को तयाग्ने और शिक्षा के प्रति जागरूकता और महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के कार्यक्रम योजना के साथ मां जोगनिया धाम पर मांगलिक आयोजन नार्थ और शिक्षा के लिए हॉल निर्माण कार्य करने हेतु मेरी ढोक मेरा सीमेंट कट्टा की घोषणा की गई जिसमे समाज बंधुओ ने 251 कट्टे सीमेंट देने की घोषणा की गई।
जोगनिया माता जी के सेवक राजेश कसोड़िया की कार्यक्रम में जोगनिया माता गढ़गहुली माता जी का विशेष श्रृंगार करके आरती की गई उसके ब माता रानी को दाल बाफला बाटी का भोग लगाया सभी को भोजन करवाया जायेगा ।
इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चो को प्रतोसाहित करते हुवे संत मायाराम ने प्रत्येक बच्चो को हंस गंगा राम चेरिटबल ट्रस्ट की और से निशुल्क कोपिया उपहार में दी । साथ ही रामभक्तो को प्रमाणपत्र वितरण किए।
कार्यक्रम में संत गोविंद साई संत सिद्धार्थ हरिसेवा उदासीन आश्रम , चुनीलाल पटेल, रूप लाल लालूराम देवीलाल गड़ोरिया राकेश, सोनू सुनील मोती लाल बाबू लाल खोरवाल , देवीलाल मोतीसिंह मंडिया आदि उपस्थित थे।