एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 17 आरोपी गिरफ्तार


बौंली, बामनवास।  क्षेत्र की पुलिस थाना बौंली ने विभिन्न आपराधिक मामलों में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम अभियान के तहत बौंली पुलिस थाना प्रभारी राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह, सहायक उप निरीक्षक मुरारी लाल, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह व हेड कांस्टेबल दीपक कुमार की गठित पांच टीमों ने मय बल के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चला कर दबीच देकर 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है एवं अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है एक अन्य मामले में दो माह से फरार चल रहे आरोपी घनश्याम गुर्जर निवासी कराडी को गिरफ्तार किया गया है ताश के पत्तों में दांव लगाकर जुआ खेलते मोहर सिंह, राशिद शाह, र मडूलाल, मदनलाल, रामजीलाल, बाबूलाल, नवल किशोर, मेघराज व जगमोहन को गिरफ्तार किया गया है अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी मीठालाल गुर्जर निवासी रवासा को 58 देशी शराब के पवों के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय व्याप्त हो गया एवं अन्य आपराधिक लोग भूमिगत हो गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now