विशेष अभियान के तहत 17 आरोपी गिरफ्तार


विशेष अभियान के तहत 17 आरोपी गिरफ्तार

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ विशेष अभियान के तहत बौंली थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वांछित व फरार आरोपियों की धरपकड़ विशेष अभियान के तहत सहायकउपनिरीक्षक नंदराम, हेड कांस्टेबल योगेंद्र एवं शिवपाल कांस्टेबल महेंद्र, लोकेश, प्रेमचंद, नफीस, अशोक एवं हेमंत की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट से जारी वारंट के तहत धोलू राम निवासी डिडवाड़ी शौकीन मीणा निवासी सहरावता को एवं अवैध शराब में आसाराम बैरवा निवासी शिशोलाव को कोलाड़ा मोड पर शराब बेचते 63 पांवों के साथ एवं पुलिस एक्ट में कालूराम रैगर, धन सिंह मीणा, सादिक बहरूपिया, इंसाफ खान राजेंद्र रैगर, कुंज बिहारी रैगर, जगमोहन गुर्जर एवं 107व 151 में प्यार सिंह बैरवा, कुलदीप बैरवा, हरिओम मीणा, मीठालाल मीणा, समझ मीणा, राजेश गुर्जर एवं गंगाधर रैगर को गिरफ्तार किया गया है।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now