जिला मुख्यालय पर 178 किलो एमडीएच मसाले किये सीज

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 9 जून। राज्य स्तर से अतिरिक्त मुख्य सचिव व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर के आदेश अनुसार शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 178 किलो एमडीएच मसालों को सीज किया।
जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, वेद प्रकाश पूर्वीया, बाबू लाल तगाया द्वारा सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर अनाज मंडी के सामने स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स से 31 किलो देगी मिर्च, 70 किलो सांभर मसाला, 27 किलो किचन किंग मसाला, 86 किलो चंकी चाट मसाला, 27 किलो चना मसाला सीज किया गया।
सीएमएचओ ने बताया की एमडीएच मसालों के अनसेफ होने व उनमें अधिक मात्रा में पेस्टिसाइड पाए जाने के कारण प्रदेश भर में इन मसालों को सीज किया जा रहा है। ये आमजन के स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। ऐसे में जिला मुख्यालय पर भी इसी कड़ी में कार्यवाही की गई है और ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
इसके साथ ही टीम द्वारा पीपल्दा स्थित बालाजी डेयरी से मावे का एक सेम्पल भी लिया गया व 30 किलो मावा सीज किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!