17वां सांख्यिकी दिवस मनाया धूमधाम से
भरतपुर, 30 जून। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भरतपुर की ओर से भारत में सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर प्रशान्तचन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस पर 17वां सांख्यिकी दिवस अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) श्रीमती बीना महावर के आतिथ्य में गुरूवार को होटल ईगल नेस्ट में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सांख्यिकीविद प्रशान्तचन्द महालनोबिस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने प्रो. महालनोबिस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सांख्यिकी विकास का आधार है। अति. जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती बीना महावर ने प्रो. प्रशान्तचन्द्र महालनोबिस ने महालनोबिस दूरी की खोज की व विस्तार से जानकारी दी।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक राम प्रकाश ने सतत् विकास लक्ष्य के संरेखण के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर पूर्व सुयक्त निदेशक आर.एस.तोमर, पूर्व उप निदेशक मानसिंह सहित जिले के सांख्यिकी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।