गांव खानखेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 18 बकरियों की मौत, पशुपालक ने की मुआवजे की मांग

Support us By Sharing

बयाना के खानखेड़ा गांव के पास पहाड़ी पर जंगल में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से 18 बकरियों की मौत हो गई। घटना में पीड़ित पशुपालक को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया। प्रशासन ने मौके पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम बुलाकर मृत बकरियों का पोस्टमार्टम कराया। तहसीलदार विनोद कुमार मीणा ने बताया कि गांव खानखेड़ा में दशरथ सिंह की बकरियां रोजाना की तरह पहाड़ी पर करने गई थी। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे अचानक बारिश और मेघगर्जना होने लगी। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दशरथ सिंह की 18 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित दशरथ सिंह ने बताया कि बकरी पालन से ही उसके परिवार की आजीविका चलती थी। लेकिन अचानक हुए हादसे में उसकी बकरियों की मौत हो गई। इससे उसे करीब तीन लाख का नुकसान हो गया है। ऐसे में अब उसके सामने बड़ा आर्थिक और परिवार के पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश गोयल ने बताया कि डॉ समय सिंह और डॉ केपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर बकरियों का पोस्टमार्टम किया है। आर्थिक सहायता के लिए पशुपालक से आवेदन कराया जाएगा।


Support us By Sharing