लालसोट 5 फरवरी। खाटू श्याम सेवा समिति लालसोट के सानिध्य में श्याम मंदिर गंगापुर रोड लालसोट के 18वीं पाटो उत्सव कि पुरानी तहसील के समीप स्थित गणेश के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर गणेश को निमंत्रण देकर शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी को प्रातः 551 कलश की की कलश यात्रा महाकाली मंदिर लालसोट से शहर के प्रमुख बाजारों से होती है श्याम मंदिर गंगापुर रोड लालसोट पर आएगी। उसी दिन सांय 7 बजे श्याम मंदिर परिसर में स्थानीय श्याम भजन गायक कलाकारों के द्वारा श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरुषोत्तम बृजवासी लक्ष्मी राव महेश मस्ताना राजू बावरा लालसोट आदि कलाकारों के द्वारा विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 9 फरवरी को श्याम मंदिर परिसर में पंडित मनीष शर्मा कोलकाता वालों के द्वारा श्याम अखंड ज्योति पाठ प्रातः 8 बजे से श्याम मंदिर लालसोट पर 101 आसनों के द्वारा किए जाएंगे। 10 फरवरी को विशाल भजन अमृत रसगंगा सांय 7 बजे श्याम मंदिर परिसर में प्रख्यात कलाकारों के द्वारा आयोजित की जाएगी। इस दौरान बाबा श्याम का अलौकिक दरबार कोलकाता के फूलों से सजाया जाएगा एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।