अग्रवाल समाज समिति कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 आवेदन प्राप्त हुए


गंगापुर सिटी| अग्रवाल समाज समिति कार्यकारिणी सदस्य के दुवार्षिक चुनाव में मंगलवार तक 19 आवेदकों द्वारा फॉर्म भरे गए चुनाव अधिकारी हरीचरण रि, प्रिंसिपल ने बताया कि अग्रवाल समाज समिति के 14 सदस्यों का चुनाव किया जाना है जिसके लिए मंगलवार तक 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं 8 मई को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक अग्रवाल भवन ट्रस्ट में अपना नाम वापस लेने का समय निर्धारित किया है मंत्री सतीश चन्द्र महसुआ ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के 14 सदस्यों का चयन 6 वर्ष के लिए किया जाना है निर्विरोध नहीं होने पर11 मई को चुनाव कराए जाएंगे|

Vishwkarma Electric

यह भी पढ़ें :  भगवत कृपा से ही भागवत प्रसाद प्राप्त होता है -दिग्विजय राम महाराज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now