गंगापुर सिटी| अग्रवाल समाज समिति कार्यकारिणी सदस्य के दुवार्षिक चुनाव में मंगलवार तक 19 आवेदकों द्वारा फॉर्म भरे गए चुनाव अधिकारी हरीचरण रि, प्रिंसिपल ने बताया कि अग्रवाल समाज समिति के 14 सदस्यों का चुनाव किया जाना है जिसके लिए मंगलवार तक 19 आवेदन प्राप्त हुए हैं 8 मई को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक अग्रवाल भवन ट्रस्ट में अपना नाम वापस लेने का समय निर्धारित किया है मंत्री सतीश चन्द्र महसुआ ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के 14 सदस्यों का चयन 6 वर्ष के लिए किया जाना है निर्विरोध नहीं होने पर11 मई को चुनाव कराए जाएंगे|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।