महानन्दपुर ड्योडा में कार्यवाही कर 19 अवैध जल कनेक्शन किए विच्छेद

Support us By Sharing

महानन्दपुर ड्योडा में कार्यवाही कर 19 अवैध जल कनेक्शन किए विच्छेद

जल सप्लाई की गई सूचारू

गंगापुर सिटी, 22 मई । जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकेश मीना ने ग्राम महानन्दपुर ड्योडा में बुधवार को अवैध जल कनेक्शन हटवाए।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मंगलवार को आमजन की ओर से जिला कलक्टर को बाधित पेयजल सप्लाई से संबंधित परिवाद प्राप्त हुआ। जिस पर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए 19 अवैध कनेक्शन हटवाए गए। उन्होंने बताया कि महानन्दपुर (ड्योडा) को चम्बल परियोजना द्वारा ग्राम सोप में मैन-पम्प हाऊस पर बने 500 के.एल. के उच्च क्षमता के जलाशय को भरकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। कलस्टर पाईप लाईन में सोप के ग्राम वासियों द्वारा अवैध कनेक्शन किये हुए थे। जिसके कारण महानन्दपुर (ड्योडा) में पेयजल आपूर्ति बाधित बताई जा रही थी। इसलिए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कलस्टर पाईप लाईन से सभी 19 अवैध जल कनेक्शन काटकर जल सप्लाई सूचारू कर दी गई है। साथ ही चम्बल परियोजना से पानी की उपलब्धता होने पर ग्राम को जल सप्लाई नियमित रूप से कर दी जावेगी।इस अवसर पर टोडाभीम के अधिशासी अभियंता आरडी मीना, सहायक अभियंता अखिलेश सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं संवेदक उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!