ऊंची सड़क पर आवारा गाय से पिकअप टकराकर पलटी 19 घायल


ऊंची सड़क पर आवारा गाय से पिकअप टकराकर पलटी 19 घायल

कुम्हेर। कस्बे के डीग मार्ग स्थित ऊंची सड़क पर आवारा गाय से पिकअप टकराकर पलट जाने से 19 जने घायल हो गए, जिन्हें 108 की सहायता से कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
108 एंबुलेंस कर्मी वीरेंद्र सिंह तथा मनीष त्यागी ने बताया कि कुम्हेर-डीग रोड ऊंची सड़क पर आवारा गाय के आने से पिकअप टकराकर पलट जाने से पिकअप सवार 19 जने घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जिनमें से चिकित्सक ने 7 गंभीर घायलों को भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही 12 जनों को कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी। जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक ने बताया कि सभी घायल नदबई के पास कवई गांव के निवासी हैं जो रात्रि को अलवर से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस कवई लिए लौट रहे थे। रास्ते में डीग कुम्हेर मार्ग ऊंची सड़क पर आवारा गाय से पिकअप टकरा कर पलट गई। जिसमें गांव कबई निवासी प्रीति पुत्री रघुवीर,इशांत पुत्र जलवीर,राजू पुत्र सचिन,पूनम पत्नी वीरेंद्र सिंह,पार्वती पत्नी करण सिंह,बबलू पुत्र जोरवाल,नीतू पत्नी डालचंद,विजय पत्नी हरि सिंह,रेनू पत्नी दिनेश,गीता पत्नी पप्पू,कुंदन पुत्र फतेह सिंह,वेद पति-पत्नी जलसिंह,गीता पत्नी पप्पू,रोहित पुत्र जतिन,नीलम पत्नी समय सिंह,दिगंबर पत्नी हरिश्चंद्र,निशांत पत्नी गीता,निशांत पुत्र डाल सिंह,पार्वती पुत्र कर्ण सिंह,राजकुमार पिकअप पलटने से घायल हो गए थे। जिन्हें 108 से कुम्हेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now