राजभोई समाज की 19 वी कावड यात्रा

Support us By Sharing

जन्माष्टमी पर होता है कावड यात्रा का विशेष आयोजन

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की बनाई आकर्षक झांकी

हर हर महादेव तथा जय जय श्री राम के नारो से गुंजा नगर

कुशलगढ|राजभोई समाज सागवाडा द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरेश्वर महादेव से कावड यात्रा का आयोजन कर रामेश्वर महादेव मंदिर भोईवाडा मे जलाभिषेक किया।गोरेश्वर के मोरन नदी से जल भरकर पुरुष एवं बच्चे कावड ले कर तथा महिलाए एवं बच्चियां कलश ले कर पैदल चलते हुए गामोठवाड़ा स्थित गणेश चौक पर एकत्रित हुए। लगातार हो रही बारिश के बावजूद महिला पुरुष सभी ने शोभायात्रा में उत्साह से भाग लिया। गामोठवाडा से क्रम बद्ध दो पंक्ति मे हर हर महादेव के जयकारा लगाते हुए बैंड बाजे के साथ धूम धाम से गोल चौराह, महिपाल स्कूल,बैंक तिराहा,मांडवी चौक होते हुए भोईवाड़ा पहुंच कर श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में महा आरती कर जलाभिषेक किया। इससे पूर्व शोभायात्रा को ब्राह्मण समाज के हरीश भट्ट, मोहनलाल भट्ट, जितेंद्र भट्ट सहित लालशंकर भोई, सूरजमल भोई, नानूलाल भोई, समाज अध्यक्ष संतोष भोई, उपाध्यक्ष मांगीलाल भोई, नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेश भोई ने दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात राज भोई समाज के युवा भावेश भोई, दीपक भोई, करण भोई तथा लवराज भोई द्वारा बनाई गई। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की आकर्षक मूर्ति का अनावरण कर शोभा यात्रा को रवाना किया।

समाज के अध्यक्ष संतोष भोई के तत्वाधान मे आयोजित इस शानदार आयोजन पर उन्होंने बताया की इस बार समाज के युवाओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की मिट्टी से बनाई गई प्रतिमा शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रही। उपाध्यक्ष मांगीलाल भोई ने समाज की एकता और अखंडता का परीचय देते हुये सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी ।नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेश भोई ने आयोजन के लिये सम्मिलित होने वाले सभी युवाओ, मातृशक्तीयो,वडीलो एवं समाजजनो का आभार जताया। इस दौरान अशोक भोई,रामलाल भोई, संतोष भोई, नानूलाल भोई, रमेश कुमार भोई, नारायणलाल भोई, जगदीश भोई, गोपाल भोई, मणिलाल भोई, बनवारी भोई, दिलीप भोई, राहुल भोई आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing