स्कूटी चोरी करने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार


भरतपुर शहर की अटलबन्द थाना पुलिस द्वारा एक्टिवा स्कूटी चोरी करने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गत 15 नबम्बर 2024 को व्यास गली सुभाष नगर निवासी हरिबाबू पुत्र खुशीराम द्वारा चिडियाघर अस्पताल से अपनी एक्टिवा स्कूटी नम्बर आरजे14 डब्लूबी 5017 चोरी होने के दर्ज कराए गए मामले में पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश पुत्र कन्हैया उम्र 42 साल जाति प्रजापत निवासी कैलूरी थाना नदबई व रोहिताश पुत्र बृजेन्द्र उम्र 43 साल जाति जाटव निवासी विजयनगर थाना अटलबन्द को गिरफ्तार किया गया है।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा के जगतगुरू रामदयालजी को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now