20 साल का युवक लापता, 2 दिन से घर नहीं पहुंचा


सेन समाज की शोभायात्रा देखने के लिए निकला था घर से

नदबई- से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है, 20 वर्षीय युवक कृपाल उर्फ भोलू, जो कि सैन समाज की शोभायात्रा देखने के लिए घर से निकला था, 2 दिन बीत जाने के बावजूद घर नहीं पहुँचा है । युवक के अचानक गायब हो जाने से परिजन परेशान दिख रहे हैै, परिजनों ने नदबई थाना पुलिस में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार, नदबई के निवासी ओमवती पत्नी लालसिंह ने बताया कि, उसका बेटा कृपाल उर्फ भोलू, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है, 25 अप्रैल को शाम 5 बजे घर से निकला था। उसने परिजनों को बताया कि वह सैन समाज की शोभायात्रा देखने गया था। उस वक्त कृपाल ने पेंट और शर्ट पहन रखी थी। परिजनों के अनुसार, कृपाल सामान्य रूप से हर शाम घर लौट आता था, लेकिन इस दिन वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटा।

काफी समय तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार थक हारकर परिजनों ने नदबई थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।


यह भी पढ़ें :  विकास के संकल्प को पूरा करने का हरसंभव प्रयास : जोगिन्दर अवाना
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now