डॉ. प्रकाश चेयरमैन हत्याकांड का 8 साल से फरार 20,000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार
2015 में हुए हत्याकाण्ड का कोतवाली थाना पुलिस ने किया खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली गंगापुर सिटी की कार्यवाही
गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 21 अगस्त 2023। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस महानिदेशक राजस्थान एवं पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर एंड भरतपुर के निर्देशानुसार देवेंद्र कुमार बिश्नोई आईपीएस पुलिस अधीक्षक, जिला गंगापुर सिटी द्वारा जिले में वांछित व भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अनतर्गत धपकड़ सुचारू है। अभियान के दौरान प्रकाश चंद आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला गंगापुर सिटी एवं बाबूलाल बिश्नोई आरपीएस अधिकारी गंगापुर सिटी के सुपरविजन में पुलिस थानाधिकारी थाना कोतवाली गंगापुर सिटी के नेतृत्व में गठित टीम के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम द्वारा चर्चित प्रकाश अध्यक्ष हत्याकांड का 8 साल से फरार 20,000 का इनामी आरोपी अजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह उर्फ 35 साल जाति जाट निवासी आजऊ थाना कुबेर, जिला भरतपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
शहर के बहुचर्चित पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. प्रकाश चंद अग्रवाल हत्याकाण्ड के एक इनामी आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी 20 हजार रुपए का इनामी अजीतसिंह (35) पुत्र जगदीश सिंह जाट निवासी आजऊ थाना कुम्हेर जिला भरतपुर है। उसे खेड़ा मोड़ से गिरफ्तार किया है। वहीं प्रकरण में दो आरोपी गोविंद पुत्र राधेलाल जाट निवासी रीठोठी, कुम्हेर तथा रणजीत सिंह पुत्र सुजीत सिंह निवासी दारापुर जिला मोंगा पंजाब की तलाश जारी है।
यह था प्रकरण
कोतवाली थानाधिकारी शिवलहरी मीना ने बताया कि 9 जून 2015 को पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल की पत्नी प्रेमदेवी ने कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि उसके पति प्रकाश अग्रवाल की कार में बैठने के दौरान बाइक सवार दो जनों ने कनपटी पर बंदूक से फायर कर हत्या कर दी। रक्त अधिक बहने के कारण वे राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया गया था।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
शिवलहरी मीना, थानाधिकारी, थाना कोतवाली गंगापुर सिटी
हेमेंद्र पाल सिंह (हेड कांस्टेबल)
लोकेश सिंह (कांस्टेबल)
रिंकू सिनसिनवार (कांस्टेबल)
बृजेश सिंह (कांस्टेबल)