राष्ट्रीय लोक अदालत में 203053 वादो का हुआ निस्तारण

Support us By Sharing

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारंभ

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद न्यायालय प्रयागराज व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 203053 वादो का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश प्रयागराज के द्वारा 3 सिविल वाद निर्धारित किए गए। फौजदारी के कुल 3326 वादों का निस्तारण किया गया l प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय बालमुकुंद द्वारा 19 वादो का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 61 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी राम कुशल द्वारा 220 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 82823235 रुपए प्रतिकर प्रदान कराया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी प्रदीप कुमार द्वारा 74 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 39496418 रुपए प्रतिकर प्रदान कराया गया l रामकेश पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट द्वारा 25 वादों का निस्तारण किया गया। दिनेश चंद्र पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिनियम द्वारा 5 वाद निस्तारित किए गए। चंद्रपाल द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश इ सी एक्ट के द्वारा विद्युत के 600 मामलों का निस्तारण किया गया। डॉ लकी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 1870 वाद, अमित कुमार रेलवे मजिस्ट्रेट के द्वारा 1197 वाद, दीक्षा श्री वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक के द्वारा कुल 10500 फ्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालय के द्वारा कुल 131902 वादों का निस्तारण किया गया बैंक के प्री लिटिगेशन के 1700 मामले निस्तारित किए गए। रवि कांत द्वितीय नोडल अधिकारी/ ए डीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!