संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 20वें वार्षिकोत्सव सम्पन्न, संगम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का हुआ उद्धघाटन


संगम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा: जिला कलक्टर नमित मेहता

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रेम्प वॉक, जंगल बुक और पंचतंत्र की कहानियों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियाँ बटोरी

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भव्य उद्धघाटन हुआ। इस अत्याधुनिक कॉम्पलेक्स का निर्माण खेल को प्रोत्साहन देने और विद्धार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्वेश्य से किया गया हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता व विशिष्ट अतिथियों के साथ संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमेन रामपाल सोनी, मेनेजिंग डारेक्टर ऑफ संगम स्कूल श्रीमति ममता मोदानी, वॉयस चेयरमेन एस एन मोदानी, मैनेजिंग डारेक्टर अनुराग सोनी, चीफ बिजनिस मेनेजमेंट प्रनल मोदानी, एक्जीक्युटिव डारेक्टर वी के सोडानी, मेनेजिंग डारेक्टर ऑफ सोनी हॉस्पिटल श्रीमति अर्चना सोडानी तथा स्कूल की प्राचार्या सुश्री मधु नागपाल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स न केवल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच देगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा। स्कूल प्राचार्या सुश्री मधु नागपाल ने बताया कि इस बार का मुख्य आकर्षण ‘‘संगम स्प्री’’ रहा जिसमें अभिभावकों के साथ-साथ दादा-दादी के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो कि 16 नवम्बर से शुरू होकर 7 दिसम्बर तक आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, टीम गेम्स, लूड़ो, सितोलिया, कैरम, बेड मिंटन, टेबल टैनिस, चैस, स्क्रेबल, खो-खो, एथेलेटिक्स सहित कई प्रतियोगिताओं आयोजित की गई जिसमें अभिभावको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने बचपन की यादो को ताजा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पारितोषिक वितरण किया गया जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों और विजेता अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा यू.के.जी. से कक्षा 2 तक के नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति रही जिसमें मधुर ध्वनियों, लयबद्ध संगीत और वाद्य यंत्रों के मिश्रण की एक संगीत यात्रा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की श्रंृखला को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने रेम्प वॉक, जंगल बुक और पंचतंत्र की कहानियों पर मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियाँ बटोरी।
विभिन्न प्रकार के खेलो का होगा संगम
संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमेन रामपाल सोनी ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स लगभग 67000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ केवल भीलवाड़ा में ही नही अपितु राजस्थान का पहला विस्तृत व विभिन्न प्रकार के खेलो का संगम होगा। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बैडमिंटन कोर्ट, पिकलबॉल, जिम्नैजियम, बॉक्सिंग, स्नूकर, शूटिंग रेंज, टी-टी, चैस, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, स्क्वेश, और आधुनिक जिम़ की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बच्चों ने दर्शकों को कराया जादूई दुनिया का सफर
संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के दो दिवसीय 20वें वार्षिकोत्सव के अंर्तगत प्रथम दिन एलीमेंट्री स्कूल के नर्सरी के नन्हें-मुन्नों से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों ने दर्शकों को जादूई दुनिया का सफर कराया जिसमें जंगली अजूबों को जीवंत करते हुए यह बताने की कोशिश की हैं कि जंगल का हर कोना विचित्र प्राणियों, रोमांचकारी कहानियों, मनमोहक दृश्यों और अंतहीन रोमांच से भरा हुआ होता है। कार्यक्रम का समापन अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया, जिनका अमूल्य योगदान बच्चों की सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now