प्रभाकर ने 98.67 % अंक प्राप्त कर किया शहर का नाम रोशन
गंगापुर सिटी| शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नया आयाम स्थापित करने वाले एवं प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शहर का श्रेष्ठ परिणाम देकर किया शहर का नाम रोशन । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नाम को एक बार फिर गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों ने क्वालिटी वाइज शहर का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर संस्कार से सफलता तक की यात्रा में कुहू के उद्देश्य को सार्थक किया है । विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय का परिणाम 100% रहा , जिसमें 21 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक ,46 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक ,81 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक एवं 115 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए । सर्वश्रेष्ठ अंक विद्यालय के छात्र प्रभाकर ने 98.67 % प्राप्त किये ।सफल विद्यार्थियों में प्रभाकर पुत्र श्री राजेश कुमार महावर 98.67 , देवांशु कुमार जाटव पुत्र श्री राकेश कुमार जाटव 97.83 , उमेश गर्ग पुत्र श्री दिनेश चंद गर्ग 97.83 , ख़ुशबू गोयल पुत्री श्री नीरज कुमार गुप्ता 97.67 , युवराज मीना पुत्र श्री सुरेश मीना 97.17 , अंकुश मीना पुत्र श्री ओमप्रकाश मीना 96.83 , भवानी मीना पुत्र श्री मोहन लाल मीना 96.83 , मनराज गुर्जर पुत्र श्री धरम सिंह गुर्जर 96.83 , नीरज मावई पुत्र श्री बाबू लाल 96.50 , राशि अग्रवाल पुत्री श्री योगेश कुमार गोयल 96.17 , विकास सेनी पुत्र श्री अंबालाल सेनी 96.17 , मुदित कुमार सिंहल पुत्र श्री मनोज कुमार गुप्ता 95.67 , आशुतोष विश्वकर्मा पुत्र श्री लवकुश कुमार विश्वकर्मा 95.50 , प्रशांत गुर्जर पुत्र श्री शिवचरण गुर्जर 95.50 , सुरभि मीना पुत्री श्री चंद्रमोहन मीना 95.50 , वैशाली खंडवार पुत्री श्री याद कुमार खंडवार 95.50 , योगेश गुर्जर पुत्र श्री कांजी गुर्जर 95.50 , विवेक शर्मा पुत्र श्री मनोज शर्मा 95.33 , टीना गुर्जर पुत्री श्री रमेश चंद गुर्जर 95.17 , कोमल प्रजापत पुत्री श्री प्रीतम राज 95.00 , रवि माली पुत्र श्री सेठी माली 95.00 अनेक मेघावी छात्र छात्राएं शामिल हैं । विद्यालय के निदेशक डॉ हेमंत कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा द्वारा सभी मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई एवं बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ में विद्यार्थियों का समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है एवं बताया कि कुहू स्कूल बच्चों की श्रेष्ठ शिक्षा व संस्कार के लिए समर्पित है ।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।