महेश नवमी महोत्सव 2025: द्वितिय रक्तदान शिविर मे 213 युनिट हुआ रक्त संग्रहित


रक्तदान महादान, हर व्यक्ति स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए करें प्रेरित: नौलखा

श्री नगर माहेष्वरी सभा एंव नितिन स्पीनर्स के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय आर एल नोलखा की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में आयोजित महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत हमीरगढ स्थित नितिन स्पिनर्स लिमिटेड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अरिहन्त हॉस्पिटल के सहयोग से 213 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, नितिन स्पिनर्स के चौयरमेन दिनेश नौलखा एवं नितिन नौलखा, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती के आतिथ्य एवं संयोजक राधेश्याम सोमानी और सभाध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया के नेतृत्व भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर सुबह 09.15 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 5.00 बजे तक जारी रहा। शिविर में स्टाफ सहित कर्मचारियो का उत्साह देखने लायक था। शिविर में 213 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान करने की भावना रखने वालों की पहले ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सभी जरूरी चिकित्सकीय जांच भी की गई। नितिन स्पीनर्स के एमडी दिनेश नौलखा ने कहा कि मनुष्य के जीवन में रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को समय पर देना ही जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हैं। इसलिए हर मनुष्य को अपने जीवन में समय-समय पर रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को देना चाहिए। एमडी नितिन नौलखा ने कहा कि हर चीज का विकल्प है, लेकिन रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को रक्तदान करके उसका जीवन बचा सकता है। मानव जीवन में रक्तदान के महत्व के कारण ही इसे महादान कहा गया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। रक्तदान प्रभारी राकेश काबरा व अंकित सोमानी ने बताया की शिविर में भाग लेने वाले प्रत्येक रक्तदाता को विशेष उपहार, प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। भीषण गर्मी के दृष्टिगत रक्तदाताओं के लिए छाया व शीतल हवा, भोजन का पूरा प्रबंध शिविर स्थल भी पर किया गया था। रक्तदान प्रभारी तरूण सोमानी व महेश जाजू ने बताया की शिविर को सफल बनाने मे कंपनी के प्रेसिडेंट संदीप गर्ग, वाइस प्रेसिडेंट केएल पारीक, वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) पी माहेश्वरी, पीएन जोशी, अनिल मेहता, दिनेश काबरा, दीपक अजमेरा, सुधीर गर्ग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही ओम प्रकाश नाराणीवाल,राजेन्द्र कचोलिया, सत्यनारायण मून्द्रडा, अभिजीत सारडा, विनय माहेश्वरी, सुभाष लढ़ा, सहित कई समाजबंधुओ द्वारा शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं का संबल बढ़ाने के साथ ही मानव सेवा के लिए उनके जज्बे की सराहना की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now