कीड़े लगा 22 किलो मिल्क केक व 30 किलो अवधिपार रसगुल्ले करवाये नष्ट

Support us By Sharing

कीड़े लगा 22 किलो मिल्क केक व 30 किलो अवधिपार रसगुल्ले करवाये नष्ट

सवाई माधोपुर 13 अक्टूबर। शुक्रवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में प्रशिक्षु आरपीएस मनीषा मीना, उनकी टीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना व खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, वेद प्रकाश पूर्वीया मौजूद रहे।
इस दौरान राहुल मावा भंडार में अवधिपार 30 किलो रसगुल्ले व अवधिपार कीड़े लगा हुआ 22 किलो मिल्क केक मौके पर ही नष्ट करवाया गया। साथ ही बालाजी मावा भंडार से घी का सेम्पल, विजय मावा से मावा, गणेश दूध डेयरी से घी, जैन ट्रेडर्स से मावा व पनीर के सेम्पल लिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। ताकि जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। त्योहारों और आने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए ये अभियान जारी रहेगा और मिलावटखोरों पर विभाग की नजर रहेगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!