सवाई माधोपुर 4 फरवरी। पहले रक्तदान को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां थी लेकिन युवाओं की वजह से ग्रामीणों में जागा उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्व. दामोदर धणावत की पुण्यतिथि पर आयोजित किए गए रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सर्व समाज ने भाग लेकर शिविर को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए 350 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवायें उनमें से 221 लोग ही रक्तदान कर सके। रक्तदान के प्रति अब गांवों में भी जागरूकता बढ़ रही है। खासकर युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं। इस रक्तदान शिविर में महिला शक्ति भी रक्तदान करने में पीछे नहीं रही। गांव की लगभग 21 महिलाओं ने भी शिविर में अपना रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर की तैयारी लगभग एक महीने पहले से चल रही थी। सेलू गांव की नवयुवक टीम एवं सर्वसमाज के सभी लोग घर घर जाकर रक्तदान की अपील की एवं अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए लगातार लोगों से संपर्क में रहे। इस रक्तदान शिविर स्वास्थ्य जांच शिविर में सर्व समाज ने अपनी भागीदारी निभाई हैं। शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संचय की जिम्मेदारी निभाई।
रक्तदान शिविर में गद्दी समाज से आरिफ ख़ान, मारूफ़ ख़ान, वासिद ख़ान सेलू, साबिर ख़ान, सालिम ख़ान गोगोर, मक़सूद ख़ान दोबरा, आरिफ, सुफियान, सब्बीर हाजी, मकसूद दोबड़ा, आबीद, आसिफ, माजिद, साबिर गोगोर, जाहिद, इस्लाम, सालिम, कुर्सिद, किरोड़ी भैंसखेड़ा, मोती सरपंच जड़वाता, डॉ चंद्रप्रकेश चकेरी, भवानी सिंह मीणा ठिंगला, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीणा, महावीर मीणा सेलू, राजकुमार मीणा सेलू, बृजेश मीना सेलू, बाबूलाल मीणा सेलू, मनमोहन मीना, राजेंद्र अजनोटी, परभाती मीना सेलू, सीटू मीणा सेलू, दिलकेश भैंसखेड़ा, हाबुलाल मीना पड़ाना, शुभम धणावत इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। सवाई माधोपुर से वतन फाउंडेशन मुखिया हुसैन आर्मी तथा उनकी टीम के साथी कैलाश सिसोदिया, पत्रकार नरेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा उपस्थित रहे। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाओं को प्रशंसा पत्र एवम् माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समस्त ग्रामवासियों ने सभी रक्तदाओं का आभार व्यक्त किया।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।