23 दिसंबर भागवत कथा की तैयारी को लेकरअग्रवाल धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 17 दिसम्बर।  गंगापुर सिटी 23 दिसंबर सोमवार से विजय पैलेस में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा की तैयारीयों को लेकर अग्रवाल समाज के एवं प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक सोमवार रात्रि 7:00 बजे अग्रवाल धर्मशाला में रखी गई। आयोजक मोतीलाल गोयल पीलोदा वालों ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन राष्ट्रीय कथाकार गोविंद भैयाजी के मुखारविंद से किया जावेगा। 23 दिसंबर प्रातः 8:00 बजे पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर से 1101 कलशौ के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़े बैंड बाजा के साथ मुख्य मार्ग फव्वारा चौक होते हुए कथा स्थल विजय पैलेस पहुंचेगी। अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम दास बजाज ने बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि कलश यात्रा के लिए महिलाओं को कूपन देकर पंजीयन किया जावेगा। जिसमें कलश निशुल्क होंगे व नारियल, एंडी महिलाओं को साथ में लानी होगी। भव्य कलश शोभा यात्रा की तैयारीयों के संदर्भ में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र रामू गुट्टा, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग, चंद्रभान स्वास्तिक, जिलाध्यक्ष रेखा गर्ग, सरोज गर्ग, पदमा अग्रवाल, अनीता पंसारी, युवा मंडल से मनोहर गुप्ता, दीपक पाटोली, ललित मंगल, राधामोहन गोयल, अग्रवाल शि, संस्थान अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, राधा मोहन गोयल, प्यारेलाल गर्ग, इंद्र लाल एंड., वेद प्रकाश मंगल, ओम प्रकाश सरमथुरा, राजकुमार गोयंका, महेश गीजगढ़, कमलेश जोशी, रूपचंद तलवाड़ा, गोपाल शर्मा, शिवकांत सोनी, दीनदयाल मच्छीपुरा, कैलाश गुप्ता, मंगती लाल, जितेंद्र मंगल, प्रेमचंद, मोहनलाल कुनकटा, शिवदयाल सैगरपूरा, बालकृष्ण मंगल, सतीश चंद, गोपाल सलेमपुर, भगवान सहाय, घनश्याम आदी ने श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन को लेकर अपने-अपने सुझाव रखें। बैठक में कूपन वितरण कलश व्यवस्था भंडारा व्यवस्था प्रचार प्रसार व्यवस्था आदि की जिम्मेदारियां सौंपी। इससे पूर्व बैठक में श्रीमद्भागवत भागवत कथा पोस्टर का विमोचन किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now