भाजपा व काग्रेस प्रत्याशियों सहित 24 लोगों ने 28 नामाकंन पत्र दाखिल किए


भाजपा व काग्रेस प्रत्याशियों सहित 24 लोगों ने 28 नामाकंन पत्र दाखिल किए

कामां। कामां विधानसभा क्षेत्र से 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों के नामाकंन के अन्तिम दिन सोमवार को भाजपा व काग्रेस प्रत्याशियों सहित 24 लोगों ने कामां रिटर्निग अधिकारी विनोद कुमार मीणा के समक्ष 28 नामाकंन पत्र दाखिल किए।
कामां रिटर्निग अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां विधानसभा 70 के लिए नाम निर्देशन के अन्तिम दिन सोमवार को भाजपा व काग्रेस प्रत्याशियों सहित 24 लोगों ने 28 नामाकंन पत्र दाखिल किए। जिसमें भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चैधरी,कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान,जेजेपी प्रत्याशी समशुल हसन,खुर्शीद अहमद,मदन मोहन सिंघल,सीए मुख्यतार अहमद, अकरम खान,परवेज,इमरान खान,आनिसा बानो,मुबारिक खान,नसरू खान, रासिद खान,जुनैद खान,भगवंता सिंह,खुशीराम,बलराम,हाफिज,हुसैन सुल्तानिया,ताहिर हुसैन,प्रदीप सिंह आमीन,अलीशेर,सददीक खान ने अपना अपना नामाकंन दाखिल किया। इस दौरान कामां सीओ देशराज कुलदीप सहित भारी पुलिस बल रिटर्निग अधिकारी कार्यालय पर मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में मोक्षरथ सेवा प्रांरभ, सर्व समाज के लिए रहेगा सुलभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now