आदिवासी बस्ती सोनबरसा में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा गांव में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ सोमवार को आंदोलन की चेतावनी देते हुए गांव में ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ , एडिओ पंचायत, अधीक्षण अभियंता व पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदर्शनकारियों के साथ जमीन में बैठकर तत्काल समस्या का समाधान करते हुए 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने का आदेश जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी। समस्या का त्वरित समाधान हुआ और ट्रांसफार्म मंगवा कर तत्काल लगवाया गया जिससे बिजली की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों को निजात मिल गई। प्रदर्शन करने वालों में भारतीय किसान यूनियन (भानु )के मंडल महासचिव के के मिश्रा, किसान नेता पूजा मिश्रा, सुमन अवस्थी, पंकज मिश्रा, अंकुश शुक्ला आदि तमाम संगठन के पदाधिकारी व ग्रामीण गण मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।