25हजार का इनामी आरोपी महिला वेश में गिरफ्तार
बौंली। राजस्थान की भरतपुर जिला पुलिस ने कुलदीप जघीना हत्याकांड में मदद करने में शामिल 25हजार के इनामी आरोपी को महिला के वेश में फरार होने की फिराक में राहुल उर्फ भोला जाट को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। कुलदीप जघीना कि 12 जुलाई 2023 को अमोली टोल पर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस विशेषाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुलदीप जघीना हत्या कांड में शामिल आरोपी राहुल उर्फ भोला जाट उम्र 20 वर्ष निवासी ऊंचा नगला थाना चिकसाना जिला भरतपुर को आगरा धौलपुर हाईवे पर स्थित हिनौता चौकी के पास महिला के वेश में खुद को छुपाते हुए साधन में बैठकर फरार होने की फिराक के समय धर दबोचा। डीएसटी टीम भरतपुर प्रभारी पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस के साइबर व अन्य कर्मचारियों ने आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है आरोपी पर हत्याकांड में शामिल लोगों को हथियार उपलब्ध कराना व उन्हें फरार होने में मदद करने के आरोप हैं।