आमली के बालाजी को 251 किलो दाल ढ़ोकले का भोग लगाया


भीलवाड़ा।  कसारा बाजार स्थित आमली के बालाजी मंदिर में शाम भक्तिभाव से पोष बड़ा महोत्सव पर विशाल दाल ढ़ोकले का आयोजन रखा गया। इस मौके पर आमली के बालाजी को विशेष चोला चढ़ाया गया शाम को महाआरती के बाद दाल ढ़ोकले का भौग लगाया गया। आमली के बालाजी सेवा समिति के भक्त लक्षमण कसारा ने बताया कि आरती के बाद बालाजी को भौग लगाकर सभी भक्तजनों को दाल ढ़ोकले का प्रसाद बैठाकर पारस कराया गया। 251 किलो दाल ढ़ोकले का प्रसाद बनाया गया मुख्य अतिथि में वार्ड नं. 51 के पूर्व पार्षद रमेशचंद्र खोईवाल व पार्षदा प्रेम देवी खोईवाल का बालाजी समिति द्वारा साफा, दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल सयोजक मंत्री विजय औझा व भारत गेंगट और कसारा समाज अध्यक्ष मोहनलाल कसारा एवं गुजराती मोची समाज अध्यक्ष रघुनाथ मोची का भी दुप्पटा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। दाल ढोकला के भण्डारे में प्रसाद पाने के लिए भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी देर रात तक भण्डारे का आयोजन प्रभु इच्छा तक चला। भण्डारे की व्यवस्था संभालने वालो में अशोक कसारा, कैलाश कसारा, महेश कसारा, रजनीकान्त कसारा (बण्टी), राजकुमार खण्डेलवाल, बाबूलाल कसारा, रतनलाल कसारा, गौरव सोनी, लक्षमण कसारा, विष्णु कसारा, कमलेश मोची, दिलीप मोची, हरिओम मोची, भरत सोनी, पवन सोनी ओम कसारा, भेरू कसारा सहित कई बालाजी के भक्त शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now