बृज सेवा दिवस कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को बांटी गई 256 ट्राई साइकिलें
भरतपुर-भाजपा नेता सतबीर कसाना ने अपने जन्मदिवस को “बृज सेवा दिवस” के रूप में नगर कस्बे में मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन बृज क्षेत्र के साधु संतों के मुख्य आतिथ्य में हुआ, सतवीर कसाना द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा” के वाक्य को ध्येय मानकर नगर विधानसभा के सभी दिव्यांग जनों को 256 रिक्शा बांटकर व समस्त बृज क्षेत्र के संतों को अंग वस्त्र दानकर जनता के बीच जन्मदिन मनाया। इस अवसर समस्त क्षेत्र की जनता द्वारा सतवीर कसाना को चांदी की गदा भेंटकर व 151 मीटर का साफा बांधकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने सतबीर कसाना को आधुनिक भामाशाह की श्रेणी दी व भाजपा जिला महामंत्री सुदामा यादव ने कसाना को आधुनिक दानवीर कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतवीर कसाना ने कहा कि संतो के सानिध्य में रहते हुए हमेशा से ही मन में जरूरतमंद व असहाय की सेवा करने का हौसला मिलता रहा है। उसी के चलते आज इतना बड़ा आयोजन प्रभु की कृपा से दिव्यांग जनों व संत जनों को समर्पित भाग से संपन्न हो पाया है। आगे भी क्षेत्र में हर जरूरतमंद के लिए इसी प्रकार के सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर रामेश्वर सरपंच गुहाना,सीताराम सरपंच,बलवीर कसाना, सुल्तान सरपंच पसोपा,महिलाल परमदरा, राजवीर सरपंच प्रतिनिधि परमदरां,घोरे सरपंच सुंदरावली,विश्राम इमलारी,सैनी समाज अध्यक्ष सीकरी,ऋषिपाल यादव पालका,कैलाश पहलवान,सतीश बंसल, मण्डल अध्यक्ष परभाती जनूथर,दाताराम पहलवान सहित जिला भाजपा कार्यकारणी के अनेक पदाधिकारी व क्षेत्र के लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन बद्री पीटीआई ने किया।