सूरौठ। 25 वी ऑल इंडिया शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का पंच पटेलों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ
मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि कसवा सूरौठ में 25 वी ऑल इंडिया शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पंच पटेलों की मौजूदगी में किया गया आपको बता दें कि हर वर्ष शूटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है टूर्नामेंट में राजस्थान से कोटा, बूंदी, झालावाड़, दिल्ली, गंगापुर, करौली सहित अन्य प्रदेशों से भी टीमें भाग लेती है ओर सभी टीमों के बीच मैच कराया जाएगा इस दौरान विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार इनाम राशि, शील्ड सहित माला साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा इस मौके पर शूटिंग बॉलीबॉल कार्यकारिणी सदस्य विश्राम मीना, suroth थानाधिकारी महेश चंद मीना, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर , प्रवक्ता प्रमोद तिवारी, नरेंदर बाबा, रजनीश मीना,, सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा,घनश्याम व्यास, रामाकांत शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, रिंकू मीना, महादेव जांगिड, श्याम सुन्दर सैनी, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।