श्री महावीर नवयुवक सेवा संस्थान के निःशुल्क शिविर में 2600 लोग हुए लाभान्वित


आम पब्लिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक के लिए शहर में 5 जगहों पर निःशुल्क बीपी-शुगर जांच शिविर हुआ आयोजित

भीलवाड़ा। श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क बीपी और शुगर जांच कैंप का आयोजन किया गया। पांच अलग-अलग स्थान पर लगे इस कैंप में हजारों की संख्या में लोगों ने अपना ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करवाई। संस्थान के मंत्री नितिन बाफना ने बताया कि महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान भीलवाड़ा के शहर के सूचना केंद्र, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा, अजमेर चौराहा, हीरा पन्ना मार्केट पुर रोड, एवं रीको क्षेत्र में निःशुल्क शुगर एवं बीपी जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 2600 लोग लाभान्वित हुए। अरिहंत हॉस्पिटल और महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का सहयोग मिला। शिविर संयोजक सिद्धार्थ कावड़िया, राजेश बम्ब, रोहित सामर, विजय संचेती सहित संस्थान के समस्त सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। शिविर को आयोजित करने के पीछे संस्थान का लक्ष्य है कि आम पब्लिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो, किसी को शुगर और बीपी की समस्या हो तो वो आसानी चेक करवा सके और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकता है।


यह भी पढ़ें :  सोल्टेक एंटरप्राइजेज ने ओकाया इलेक्ट्रिक का किया शुभारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now