सवाई माधोपुर शहर का 261 वाँ स्थापना दिवस मनाया

Support us By Sharing

जन-जन की भागीदारी से निकाली शोभायात्रा

सवाई माधोपुर 19 जनवरी। रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश भगवान की महाआरती से सवाई माधोसिंह प्रथम द्वारा स्थापित सवाई माधोपुर शहर के 261वें स्थापना दिवस का शुभारम्भ जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, जिला प्रमुख सुदामा मीना, उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी श्रवण कुमार रेड्डी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, एसडीएम अनिल कुमार चैधरी सहित अन्य अधिकारियों ने किया। उन्होंने प्रथम पूज्य त्रिनेत्र गणेश की महाआरती से जिले एवं राजस्थान के नागरिकों की खुशहाली की कामना की।
इसके बाद जिला कलक्टर ने राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में वन विभाग द्वारा लगाई गई दो दिवसीय वन्यजीव, धार्मिक एवं पर्यटन फोटो प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर करौली जिले के छायाकार अनिल शर्मा द्वारा प्रदर्शनी में प्रदर्शित सवाई माधोपुर के ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन, वन्यजीवों एवं प्राकृतिक संसाधनों के फोटो की सराहना की। संग्रहालय के ओडोटोरियम में बाघिन मछली पर आधारित डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी अतिथियों सहित देशी-विदेशी पर्यटकों एवं बच्चों के समक्ष किया गया।
इसके बाद सवाई माधोपुर के संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की नगर परिषद परिसर स्थित प्रतिमा पर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी सवाई माधोपुर वासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय उत्सव को बुजुर्गो, युवाओं के लिए यादगार, मनोरंजक एवं आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, योग, भक्ति संगीत, रन फोर सवाई माधोपुर, फुटबॉल मैत्री मैच जैसे कई कार्यक्रमों का संयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. आरती रानी भदौरिया ने किया। नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना ने कार्यक्रम में पधारे सभी को आभार व्यक्त किया।
इसके बाद जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भैरू दरवाजे से शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा भैरू दरवाजे से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए राजबाग मैदान पहुंचकर सम्पन्न हुई। त्रिनेत्र गणेश तथा बाघों की नगरी के नाम से मशहूर सवाई माधोपुर शहर की रंग बिरंगी संस्कृति को दर्शाते हुए लोक कलाकारों द्वारा शोभा यात्रा में कलश यात्रा, स्कूली बच्चों द्वारा बैण्डवादन, कच्ची घोड़ी, छबड़ा बारां के सहरिया जनजाति के बहरूपीया नृत्य, कालबेलिया ने शहर के बाजार से गुजरते हुए लोगों का मनमोह लिया। शोभा यात्रा में कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस दौरान नामदेव सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल, सेन्ट नामदेव इंग्लिश स्कूल, प्रेरणा पब्ल्कि स्कूल, सरस्वती उ.मा. विद्यालय, प्रेरणा इंग्लिश स्कूल, भारत विद्यापीठ उ.मा.विद्यालय, कृष्णा सी.सै.स्कूल, सोफिया उ.मा.विद्यालय, एस.के.बी. इंग्लिश स्कूल, रणथम्भौर सी.सै. स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के करीब 2100 छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा में भाग लिया।
शोभा यात्रा का नगर वासियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। वरिष्ठ नागरिक संस्थान के वरिष्ठ जनों द्वारा शोभायात्रा का सिनेमा चैराहे को सजाकर शोभायात्रा पर पुष्प वृष्टि कर स्वागत किया। वस्त्र व्यापार मण्डलों, महिला मोर्चा सहित व्यापारिक संगठनों एवं आमजन द्वारा विभिन्न चैराहों एवं छतो से पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!