शंकरगढ़ में आयोजित बृहद रोजगार मेले में 265 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Support us By Sharing

शंकरगढ़ में आयोजित बृहद रोजगार मेले में 265 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर राजा कमलाकर डिग्री कॉलेज शंकरगढ़ में मंडल स्तरीय रोजगार मेला 6 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज ने किया। कार्यक्रम में राजा कमलाकर सिंह इंटर कॉलेज शंकरगढ़ के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 13 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग लेने वाले 760 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर 265 अभ्यर्थियों को चयनित किया। इस रोजगार मेले में रिजर्व कैरियर केयर प्राइवेट लिमिटेड में 32, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल्स ऐण्ड आयुर्वैदिक प्राइवेट लिमिटेड 32, गोल्डन फार्मर ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड में 24, न्यू एरा कंस्ट्रक्श ऐण्ड डिजाइन में 32 गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड में 11 कैरियर ब्रिज स्किल सॉल्यूशन में 26, रेडेक्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में 16, नेटफस फाउंडेशन में 47, सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड में 21, नवोदित फाऊंडेशन प्राइवेट लिमिटेड में 24 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। बता दें कि रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही तीन कंपनियां पिंच सिक्योरिटी सर्विस एलएलपी, एसडी वोल्टास इलेक्ट्रॉनिक इण्टरप्राइजेज, वी 5 ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में किसी भी अभ्यर्थी का चयन नहीं किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य गंगा प्रसाद तिवारी ने किया।मेले में सेवायोजन अधिकारी प्रशांत, प्रवीण, गुलाब मौर्य, विश्व मोहन द्विवेदी, मारूफ अहमद, आलोक कुमार, शिव शंकर व सुनील आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing