नामांकन के अंतिम दिन 28 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Support us By Sharing

नामांकन के अंतिम दिन 28 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

सवाई माधोपुर, 6 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी होने के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में 9, खण्डार में 4, गंगापुर सिटी में 11 एवं बामनवास में 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से आशा पत्नी हरिसिंह मीना ने निर्दलीय, मुकेश कुमार मीना पुत्र भागचन्द मीना ने आम आदमी पार्टी से, लईक अहमद पुत्र मोहम्मद ईस्माईल ने निर्दलीय, बनेसिंह विजोरिया पुत्र भागवत ने बहुजन समाजवादी पार्टी से, उत्तम कृष्ण पुत्र कन्हैया ने इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी, मनोज कुमार रैगर पुत्र श्री नारायण रैगर ने निर्दलीय, दीपक कुमार मीना पुत्र हरिकेश मीना ने सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी, कमल किशोर सैनी पुत्र लट्टू लाल ने निर्दलीय एवं आशा पत्नी कमलेश ने निर्दलय नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इसी प्रकार विधानसभ क्षेत्र खण्डार से मनफूल बैरवा पुत्र मोहन लाल ने आम आदमी पार्टी, अशोक पुत्र डालचन्द ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, अंकिता वर्मा पत्नी बाबूलाल वर्मा ने आरएलपी एवं अशोक कुमार बैरवा पुत्र फूल चन्द बैरवा ने आईएनडी/जनता कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी से रंगलाल मीना पुत्र श्रीलाल मीना ने बहुजन समाज पार्टी, घनश्याम पुत्र बद्रीलाल ने आम आदमी पार्टी, आफिस खान पुत्र बशीर खान ने निर्दलय, धर्मराज बैरवा पुत्र श्यामलाल बैरवा ने निर्दलीय, पंखीलाल पुत्र पहलवान ने आल इंडिया मजलिस ए इन्तेहाबुल मुस्लिमीन से, हरिमोहन पुत्र रामनारायण ने निर्दलीय, मुकेश कुमार बैरवा पुत्र मिश्री लाल ने आजाद समाज पार्टी, कशमीरा जाटव पुत्र बनीसिंह ने निर्दलीय, मानसिंह गुर्जर पुत्र स्वर्गीय हंसराज ने भारजीय जनता पार्टी, ओम प्रकाश पुत्र चन्दन ने जन नायक जनता पार्टी एवं विजेन्द्र पुत्र भारत आदिवासी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इसी प्रकार बामनवास विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र पुत्र कुन्जीलाल ने भारतीय जनता पार्टी से, श्यामलाल मीना पुत्र कैलाश चन्द ने निर्दलीय, शशि पत्नी बच्चूसिंह ने भारतीय जनता पार्टी एवं मनोज कुमार पुत्र जसवंत ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *