अजमेरा हॉस्पिटल में हुआ एक साथ 3 शिशुओं का जन्म, छाई खुशियां


माँ और तीनों बच्चे स्वस्थ, खुशी से झूम उठा परिवार, बच्चों को देखने उमड़ी भीड़

भीलवाडा।शहर के अजमेर रोड, नगर विकास न्यास के पास स्थित अजमेरा हॉस्पिटल में मुलतः झुंझनू एवं हाल कंवलियास निवासी संगीता ने ऑपरेशन से एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया। पहला एवं दूसरा बच्चा लड़का था। जिनका वजन क्रमशः 2.1 किलो और 1.8 किलो था। तीसरी लड़की है, जिसका वजन 1.1 किलो था। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। घर में एक साथ दो बेटे व एक बेटी के आने से खुशी का माहौल और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। हॉस्पिटल निदेशक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष अजमेरा ने बताया कि अजमेरा हॉस्पिटल भीलवाड़ा में यह इस तरह का चैथा मामला है। बच्चों की देखभाल नवजात शिशु एवं बालरोग विशेषज्ञ डॉ. गोपालराम राणा की देखरेख में की जा रही है।


यह भी पढ़ें :  गुंदली में आयोजित हुआ एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now