आयुर्वेद विभाग का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) आयुर्वेद विभाग द्वारा जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की टीम आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित महर्षि दधीचि आश्रम में प्रारंभ हुआ। उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में आयुर्वेद विभाग द्वारा वर्ष 2022/23 में स्वीकृत तृतीय चरण में 1000 आयुर्वेद औषधालयों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) के रूप में विकसित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में उक्त केंद्रों से संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर प्रभारी डॉ रामस्वरूप शर्मा के अनुसार शिविर में टीम को उनके कर्तव्यों की जानकारी, आहार विहार जीवनशैली, योग प्राणायाम, दिनचर्या, ऋतुचर्या, घरेलू औषध उपचार, औषधीय पौधों की जानकारी, प्रकृति परीक्षण, आयुष औषध किट एवं रिकॉर्ड संधारण की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के प्रथम दिन डॉ सुनील कानोड़िया, डॉ मुकेश वैष्णव, डॉ सुमित गुर्जर एवं डॉ रमेश कुमावत ने प्रशिक्षण दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now