दूरबीन द्वारा बच्चे के पेट से निकाली 3 किलो की गांठ

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 10 सितम्बर। जिला मुख्यालय स्थित एपेक्स रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल में दूरबीन द्वारा ऑपरेशन कर बच्चे के पेट से तीन किलो की गांठ निकाली गई।
हॉस्पिटल के केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि फलौदी निवासी बालक राज पुत्र राकेश बैरवा उम्र 5 साल के जन्म से ही पेशाब की नली चिपकी हुई थी। उनकी बाईं किडनी खराब हो चुकी थी। उसके पेट में 3 लीटर मूत्र इकट्ठा हो रहा था, जिससे किडनी में एक बड़ी गांठ बन गई थी। बच्चा दर्द की वजह से बेहाल था। किसी के सुझाव पर परिजन बच्चे को अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर मयंक जैन ने उनकी पूरी जांच करवाकर किडनी निकलने की सलाह दी। डॉक्टर मयंक ने बच्चे की परेशानी को देखते हुए दूरबीन द्वारा बिना चीर-फाड़ ऑपरेशन किया।
डॉक्टर मयंक जैन ने बताया कि सामान्य तौर पर पारंपरिक तरीके से अगर ऑपरेशन किया जाता है तो इसमें 10 से 15 सेंटीमीटर का चीरा लगाया जाता है, फिर मरीज के गुर्दे को निकाला जाता है, साथ ही 5 या 7 दिन अस्पताल में रहना पड़ता है। लेकिन बच्चे का दूरबीन से ऑपरेशन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और मरीज की 2 दिन में पूर्णतया स्वस्थ करके घर भेज दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया को लेप्रोस्कोपिक नेफ्रेक्टोमी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना द्वारा पूरी तरह से निःशुल्क किया गया है।
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में सिर्फ हमारे हॉस्पिटल में ही दूरबीन द्वारा पथरी, किडनी के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। डॉक्टर मयंक जैन द्वारा अब तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना और आरजीएचएस योजना के तहत लगभग 3500 ऑपरेशन बिलकुल मुफ्त किए जा चुके हैं। हमारे हॉस्पिटल में एंडोस्कोपी एवम ब्रॉन्कोस्कोपी भी की जा रही है। 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, आईसीयू ऑन व्हील, कैथ लैब, आईसीयू, पीआईसीयू, एनआईसीयू, सिटी स्कैन, एमआरआई आदि सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं।


Support us By Sharing