मूसेपुरा मोड़ के पास 3 बदमाशों ने कट्टा दिखाकर बाइक व नगदी लूटी
बयाना, 29 अगस्त। बयाना पुलिस वृत के गढ़ीबाजना थाना इलाके में तीन बदमाश अवैध हथियार दिखाकर दो युवकों से बाइक, दो मोबाइल फोन और 10 हजार की नकदी लूट ले गए। घटना को लेकर पीड़ित युवक की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गढ़ीबाजना थाने में मामला दर्ज कराया गया है। गढ़ीबाजना थाना इलाके के गांव जैसोरा निवासी लक्ष्मण शर्मा पुत्र भगवान दास ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात करीब 8.40 बजे वह और उसका पड़ोसी युवक लवकुश पुत्र देवेंद्र बाइक से जगनेर (यूपी) से अपने गांव जैसोरा आ रहे थे। रास्ते में मूसेपुरा मोड़ के पास पीछे से एक दूसरी बाइक पर तीन बदमाश आए और उनकी बाइक को रुकवा लिया। बदमाशों ने अवैध कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। भय दिखाकर बदमाश उनकी बाइक, दोनों के मोबाइल, 10 हजार की नकदी और आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड आदि दस्तावेज रखा पर्स लूटकर बसेड़ी (धौलपुर) की तरफ भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वे पैदल-पैदल अपने घर पहुंचे और परिजनों को घटना बताई। इसके बाद सुबह थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। गढ़ीबाजना थाना के एएसआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।