नकली सोने की ईंट बेचने की फिराक में घूम रहे 3 बदमाश दबोचे

Support us By Sharing

नकली सोने की ईंट बेचने की फिराक में घूम रहे 3 बदमाश दबोचे

पहाड़ी, थाना पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेच ठगी करने की फिराक में घूम रहे 3 ठगों को पुलिस ने नकली ईंट सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपराधियों को सलाखों में पहुंचाने का अभियान कारगर साबित हो रहा है,थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि अभियान के चलते सूचना मिली कि 3 शातिर ठग नकली सोने की ईंट लेकर मल्हाका रोड पर ठगने की फिराक में घूम रहे है थानाधिकारी ने टीम गठित कर छापामार कार्रवाई कर वाजिद पुत्र अलीम, जहीर पुत्र जुबेर,जलीस पुत्र अब्बर मेव निवासी भंडारा थाना जुरहरा को गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 नकली सोने की ईंट एक कार व मोबाइल को जप्त किया है,

ठगी की नकली ईंट को असली बता ठगने की हुई सबसे पहले शुरुआत:- मेवात क्षेत्र में ठगी करने का सबसे पहला गोरखधंधा नकली सोने की ईंट से शुरू हुआ था जिसे ठग खुदाई में सोने की ईंट निकालना बता भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बना लेते थे जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी बोर्ड सभी जगह लगाकर लोगों को जागरूक किया फिर इस गोरखधंधे पर पूर्वरूप से विराम लग गया ज्यादातर जगह वह चेतावनी बोर्ड जर्जर होकर गायब हो गए एक बार फिर ठगों ने गोरखधंधे को शुरू करने का प्रयास किया परंतु पुलिस के एक्शन से ठगों के मंसूबों पर पानी फिर गया और बड़ी ठगी की वारदात पर विराम लग गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *