माहेश्वरी समाज को 3 स्टार रामेश्वर भवन समर्पित होगा आज
श्री सीमेंट के बा़गड, सोलर ग्रुप के नुवाल ,राष्ट्रीय सभापति काबरा शिरकत करेंगे
भीलवाड़ा 27 अक्टूबर। श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं रामेश्वरम भवन समिति के संयुक्त तत्वाधान में माहेश्वरी समाज का महत्वपूर्ण प्रकल्प 3 स्टार रामेश्वरम भवन समाज को समर्पित किया जाएगा रामेश्वर भवन प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे श्रीनगर माहेश्वरी सभा का महत्वाकांक्षी प्रकल्प रामेश्वर भवन का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पणकर्ता श्री सीमेंट लिमिटेड चैयरमेन हरिमोहन बांगड , सानिध्य सोलर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड चैयरमेन सत्यनारायण नुवाल, मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा सभापति संदीप काबरा, अध्यक्षता अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी सहित दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा,जिला माहेश्वरी सभा का भी सानिध्य रहेगा।
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की कार्य समिति बैठक होगी
प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि प्रदेश सभा एवं जिला सभा के तत्वावधान में दो दिवसीय 28 व 29 अक्टूबर को श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कि महत्वपूर्ण कार्य समिति बैठक, विभिन्न राष्ट्रीय ट्रस्टों व न्यासों की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे इसके अंतर्गत देश भर के विभिन्न राज्यों से समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, वरिष्ठ समाज बंधु इस बैठक में शिरकत करने हेतु 27 अक्टूबर से ही भीलवाड़ा आना शुरू हो गया है।
समाज के दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम होंगे
28 अक्टूबर को प्रातः 11:15 बजे रामेश्वर भवन का लोकार्पण दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी साय 6 से 7बजे तक माहेश्वरी समाज के विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के ट्रस्ट व न्यासों के पदाधिकारी की विशेष बैठक होगी जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया कि रात्रि 8 बजे रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा 29 अक्टूबर को प्रातः 9:30 से दोपहर एक बजे तक माहेश्वरी समाज की राष्ट्रीय स्तर कार्य समिति बैठक होगी उसके बाद 2:30 से 4:30 बजे तक समिति के बैठक में कई निर्णय लिए जाएंगे प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि पूर्व सभापति रामपाल सोनी के मार्गदर्शन में आयोजन को लेकर विभिन्न समितियो में प्रभारी बनाए गए जिसमें अशोक बाहेती राजेंद्र बिरला ,सुरेश कचोलिया, सत्येंद्र बिरला महेंद्र काकानी, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, ने तैयारीयो का अंतिम जायजा लिया।
3 स्टार रामेश्वर भवन में यह होगी सुविधा
श्रीनगर माहेश्वरी सभा का महत्वाकांक्षी प्रकल्प रामेश्वरम हरनी महादेव रोड के स्मृति वन के पास पांच बीघा में फैला हुआ है जिसमें 84 विल फर्निश रूम बनाए गए हैं जिसमें 12 सुइट रूम चार बड़े हॉल एक बैंकट हॉल दो फैमिली हॉल 3 रिसेप्शन के साथ वर्ग वधू की शादियों के लिए 68000 स्क्वायर फीट का गार्डन सेंट्रल एसी हॉल के साथ दो भोजन शाला बेसमेंट पार्किंग में 400 गाड़ियां पार्किंग का स्थान।