ऑनलाईन ठगी के मामले में 3 युवकों को पकड़ा


सवाई माधोपुर 26 सितम्बर। महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश के द्वारा सायबर ठगों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ’’एन्टी वायरस अभियान’’ के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर विजयसिंह मीना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी थाना कोतवाली राजवीर सिंह उ0नि0 एवं थानाधिकारी थाना मानटाउन जगदीश सिंह उ0नि0 द्वारा ऑनलाईन ठगी के मामलों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 26 सितम्बर को थानाधिकारी थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि नीमली रोड़ पर 3 लड़के ऑनलाईन सट्टा खेल रहे हैं। इस पर थानाधिकारी मय जाप्ते के नीमली रोड़ पहुंचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर 3 लड़के मोबाईल में बैठे बैठे ऑन लाईन सट्टा खेल रहे थे। जिनके मोबाईल फोन को चैक किया तो उनके मोबाईल फोन में सोशल मीडिया अकाउन्ट इन्स्टाग्राम पर कई चैनल बनाकर बिटकोईन ट्रेडिंग, मनी डबल एवं मनी हेल्प के नाम से एक हजार को दस हजार एवं पांच हजार को तीस हजार करने के नाम पर भोले भाले लोगों को फंसाकर ठगी करते हुऐ पाया गया।
इस पर शंकरलाल पुत्र कैलाशचन्द्र मीना निवासी सवाईगंज थाना चौथ का बरवाड़ा, बुद्धिप्रकाश पुत्र चरणफूल मीना एवं गोलूराम पुत्र रामप्रसाद मीना निवासी गंभीरा थाना कोतवाली को ऑनलाईन सायबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 एण्ड्रोईड मोबाईल फोन व 5 सिम कार्ड बरामद किया तथा कोतवाली सवाई माधोपुर में प्रकरण संख्या 335/2024 धारा 13, 318 (4) बीएनएस एवं 66सी आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now