अहमदाबाद के 30 वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में परामर्श दिया जाएगा 11 को

Support us By Sharing

शिविर में सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी जाएगी

भीलवाड़ा 8 फरवरी। चंदनमल श्री गोपाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से 11 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक महेश पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड पर मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला माहेश्वरी सभा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में 6 विशेषज्ञ सेवाओं के 30 वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा शिविर में छह विशेषज्ञ सेवाएं जिसमें ऑंकोलॉजी कैंसर, स्पाइन रीड की हड्डी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, गैस्ट्रोलॉजी पेट रोग ,कार्डियक हृदय रोग, किडनी रोग नेफ्रोलॉजी एवं चमडी स्किन एवं गुप्त रोग से जुड़ी बीमारियों का निशुल्क परामर्श दिया जाएगा शिविर में रोगियों को पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा शिविर में सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएगी शिविर में चिकित्सकों के परामर्श से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व ईसीजी जांच निशुल्क की जाएगी शिविर की तैयारीयो को लेकर आज महेश पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा में प्रमुख उद्योगपति श्री गोपाल राठी जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, बंशीलाल चेचानी, सत्यनारायण डाड,रमेश राठी, सुशील मरोटीया, रामकिशन सोनी, के जी राठी, सत्यनारायण मंत्री, पंकज समदानी, अजय लोहिया कैलाश काबरा ने शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर अंतिम रूप दिया।


Support us By Sharing