प्राकृतिक बिजली गिरने से पति-पत्नी एवं एक चरवाहे सहित 30 भेडौ की मौत


प्राकृतिक बिजली गिरने से पति-पत्नी एवं एक चरवाहे सहित 30 भेडौ की मौत

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे बाद अचानक मौसम के खराब होने से तेज गर्जना के साथ वर्षा का दौर शुरू हो गया एवं प्राकृतिक बिजली तेजी से कड़कड़े कर गिर गई जिसमें एक पति, पत्नी अपने खेत पर सरसों की फसल की लावणी कर रहे एवं भेडै चरा रहे एक चरवाहे सहित करीब 30 भेडौ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को करीब 12:30 बजे अचानक मौसम खराब हो गया एवं तेज मेघ गर्जना के साथ ओलावृष्टि एवं वर्षा का दौर शुरू हो गया इसी दौरान अचानक कड़क-धडकर बिजली के गिरने से सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील के बगीना गांव के निवासी पति, पत्नी अपने खेत पर सरसों की कटाई लावणी कर रहे थे इसी दौरान करीब 1:00 बजे जलेबी देवी मीणा उम्र 28 वर्ष एवं उनके पति राजेंद्र मीणा उम्र 30 वर्ष के ऊपर अचानक आकाशीय प्राकृतिक बिजली आकर गिर गई जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर आसपास खेतों पर कार्य कर रहे ग्रामीण किसान मौके पर पहुंचे एवं दोनों को चौथ का बरवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया जहां दोनों पति-पत्नी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मृतक दोनों के दो बलिका एक बालक है जो अनाथ हो गए घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गोठवाल मौके पर पहुंचे एवं परिजनों को सांत्वना देखकर उचित सहायता का भरोसा दिलाया। चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने चिकित्सालय में दोनों शवो को पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। एक अन्य दूसरी घटना में मित्रपुरा तहसील के नानतोड़ी गांव निवासी चरवाहा धन्नालाल मीणा उम्र 35 वर्ष प्रतिदिन की तरह अपनी करीब 100सो भेडौ को लेकर जंगल में चराने गया हुआ था इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई एवं पास में ही चर रही भेड़ों में करीब 30 भेडो की भी बिजली के गिरने से मौत हो गई सूचना पाकर मित्रपुरा पुलिस मौके पर पहुंची एवं शवको चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। समाचार लिखे जाने तक भी क्षेत्र में वर्षा का दौर जारी है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now