देश भर में निचले तबके के माहेश्वरी परिवारों को 30 से 50 करोड़ की सहायता

Support us By Sharing

मिशन आईएएस 100 का फोल्डर विमोचन किया

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के तीसवे सत्र की कार्य समिति बैठक आयोजित

भीलवाड़ा 29 अक्टूबर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के तीसरे सत्र की द्वितीय कार्य समिति बैठक दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के आयोजन मे रामेश्वरम भवन हरनी महादेव रोड भीलवाड़ा में देश भर के समाज के निचले जरूर बंद परिवारों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए बैठक में देश पर से 27 प्रान्तो से 200 कार्य समिति पदाधिकारी उपस्थित हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा ने बताया कि अभी निचले तबके के देश भर में सामान्य परिवारों को 30 से 50 करोड रुपए की सहायता विभिन्न ट्रस्टों से सब्सिडी व प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष लाभ के तहत मिल रही है इसमें प्रतिदिन 2 लाख रुपए भीलवाड़ा शहर से योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं कार्य समिति बैठक में काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें प्रशासनिक सेवा में चयन में उत्थान के लिए आगे बढ़ाने के लिए 2030 तक 100 से अधिक आइ ए एस बनाने का निर्वहन करने का संकल्प लिया है महासभा ने सीधा लक्ष्य लिया है जिसके तहत प्रारंभिक लक्ष्य 50 करोड़ कॉर्पस के तौर पर लिया गया है जिसमें दो से तीन करोड रुपए का सालाना सहयोग लॉन्ग टर्म की बजाय शॉर्ट टर्म योजना के अंतर्गत लागू होगा जिसे बद्री लाल सोनी चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत क्रियान्वित किया जाएगा बैठक में मिशन आई ए एस का फोल्डर का भी विमोचन किया गया जिसके श्रीकांत बाल्दि रिटायर्ड आईएएस अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अंतर्गत प्रभारी है कार्य समिति बैठक का संचालन जगदीश प्रसाद कोगटा ने किया बैठक में ए बी एम एम एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी )स्थापित कर समाज के व्यक्तियों को वित्त सहायता आसानी से सुलभ कराने, माहेश्वरी पत्रिका की संख्या बढ़ाने में वितरण व्यवस्था सुधारने पर भी चर्चा की गई
पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि आने वाले समय में समाज को कई चुनौतियां हैं उसी हिसाब से समाज की आगामी योजना एवं प्लानिंग तैयार कर समाज जन को अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए फैमिली आईडी पूर्ण करने की तिथि 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ाई गई, कृषि व डेयरी के उद्योग को माहेश्वरी समाज में प्रोत्साहन के लिए रतन डागा को प्रभारी बनाया गया प्रोफेशनल फोरम के माध्यम से समाज के युवकों को उद्योग व्यापार के लिए स्टार्टअप व नए व्यापार के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा कार्य समिति बैठकों में विभिन्न ट्रस्टों एवं कार्य समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए कार्य समिति के 28 व 29 अक्टूबर की विशेष बैठकों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जिसे देश भर मे महासभा लागू करेगी

प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सभापति रामपाल सोनी ,पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ,अजय काबरा राजकुमार काल्या,प्रवीण सोमानी, रमाकांत बाल्दि, ममता मोदानी राधेश्याम चेचानी, रामगोपाल सोमानी कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी,अशोक बाहेती रमेश राठी विनीत केला ,ओम तापड़िया ,अरुण भागड़िया शरद सोनी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में श्रीनगर माहेश्वरी सभा सहयोगी रही
नव रोजगार के प्रयास
आर्थिक उदारीकरण को देखते हुए व्यापार की स्थितियां अभी प्रभावित है स्टार्टअप व समाज के केंद्रीकरण नव व्यापार के तहत एबीएमएम इन्नोवेटिव प्रशिक्षण के तहत ई-प्लेटफार्म पर देश की युवाओं में आने वाले 2 वर्ष में नव रोजगार के महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं
कार्य समिति बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए सामाजिक आवास को लेकर अन्य विकास केंद्र व राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों पर प्रस्ताव समाज के विभिन्न व्यवस्थाओं एवं समस्याओं पर प्रस्ताव पर चर्चा पारीत हुई जिसे देशभर में लागू करेंगे
समाज की विभिन्न चुनौतियों पर हुआ मंथन
समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए दो दिनों की कार्य समिति बैठक में मंथन करते हुए समाज की विभिन्न चुनौतियों में सामान्य में सामाजिक जीवन में तेजी से परिवर्तन आ रहा है जिसमें खर्चीले विवाह, घटती जनसंख्या, परिवार दांपत्य जीवन में विघटन ,सामान्य परिवारों के लिए पुनः उत्थान के लिए समाधान हेतु देश भर में योजना तैयार कर कर प्रत्यक्ष व प्रमुख रूप से लागू करन

माहेश्वरी समाज में आवास योजना
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की कार्य समिति में सभापति द्वारा जानकारी दी गई की आवास योजना पूरी तरह से क्रियान्वित हो रही है जो दो ट्रस्टों द्वारा लागू की गई है जिसके तहत नांदेड़ में 34 आवास में सहायता दी जा रही है अकोला में 51 आवास बनाए जा रहे हैं एवं जलगांव में आवास योजना प्रस्तावित है इसी के तहत यूपी में 10 समाज जनों को आवास दिए गए हैं योजना में समाधान द्वारा अप्लाई करने पर इसमें तुरंत सहायता दी जाती है


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *