मिलावटी घी के संदेह में 300 लीटर घी किया सीज

Support us By Sharing

मिलावटी घी के संदेह में 300 लीटर घी किया सीज

75 किलो फंगस लगी व बदबूदार मिठाइयां व 30 किलो मिल्ककेक करवाया नष्ट

सवाई माधोपुर 5 नवम्बर। आगामी समय मे आने वाले त्यौहार व शादियों के आयोजनों को ध्यान में रखते हुऐ जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर सुरेश कुमार ओला व जिला कलेक्टर गंगापुरसिटी अंजली राजोरिया के निर्देशानुसार जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग की टीम अलर्ट मोड पर रह कर जिले भर में कार्यवाही कर रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मिलावटी व खराब क्वालिटी की खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी करके सेंपल लिए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार व बाबूलाल तगाया द्वारा रविवार शाम गंगापुरसिटी में कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा टीम के सदस्यों ने कार्यवाही करते हुये मिलावटी घी होने के संदेह में कुल 300 लीटर घी को सीज किया। पारस जैन डेयरी पर 100 लीटर, पिंटू बना की डेयरी पर 200 लीटर घी को सिंथेटिक होने के संदेह पर सीज किया गया।
वहीं ईदगाह स्थित कृष्णा मिष्ठान्न भंडार पर 30 किलो मिल्क केक के बदबूदार व खटास होने के कारण उसे मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट करवाया गया। इसी प्रकार ईदगाह स्थित महेंद्र मिष्ठान्न भंडार व किराना स्टोर पर स्टोर में रखी 75 किलो बदबूदार, सूखी व फंगस लगी मिठाइयां जिनमे बूंदी लड्डू, घेवर, मिल्क केक, बर्फी, कलाकंद शामिल थे को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके साथ ही चतुर्भुज किराना स्टोर से धनिया व मिर्च, मनोज मिष्ठान्न पुराना बस स्टैंड से मावे का सेम्पल भी लिया गया।
सीएमएचओ ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि कहीं पर भी अवधिपार खाद्य सामग्री बेचने वालों, नकली खाद्य सामग्री, मिलावटखोरी का अंदेशा हो तो चिकित्सा विभाग को सूचना दें। जिससे नकली एवं दूषित सामग्री को बेचने से रोका जा सके एवं आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। मिलावटी अथवा गुणवत्तापूर्ण माल नही बेचने पर मिलावटखोरों के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *