नदबई|33/11 केवी नदबई जीएसएस पर विद्युत मरम्मत कार्य के चलते कल रविवार को तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति से वंचित रहना पड़ेगा। यह जानकारी विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कृष्णवीर सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी नदबई सिटी थर्ड फीडर पर आने वाली शांति कॉलोनी, डहरा रोड, हलैना रोड और कासगंज रोड सहित आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति कल सुबह 7 बजे से 10 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी।