सूरौठ। क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। सूरौठ तहसील मुख्यालय पर 33 मिमी बारिश अंकित की गई। बारिश से बाजार एवं निचली बस्तियों में पानी भर गया।
दोपहर 2:30 बजे करीब अचानक आसमान को बादलों ने घेर लिया तथा जोरदार बारिश होने लगी। कई दिनों के अंतराल के बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। तहसीलदार रेनू चौधरी एवं ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर 33 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।