सूरौठ में आधा घंटे में 33 मिमी बारिश, निचली बस्तियों में पानी भरा


सूरौठ। क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। सूरौठ तहसील मुख्यालय पर 33 मिमी बारिश अंकित की गई। बारिश से बाजार एवं निचली बस्तियों में पानी भर गया।
दोपहर 2:30 बजे करीब अचानक आसमान को बादलों ने घेर लिया तथा जोरदार बारिश होने लगी। कई दिनों के अंतराल के बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। तहसीलदार रेनू चौधरी एवं ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि सूरौठ तहसील मुख्यालय पर 33 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।


यह भी पढ़ें :  शास्त्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now