33/11 केवी सब स्टेशन झारकई जीएसएस पर मेंटेनेंस कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित


नदबई में 33/11 केवी सब स्टेशन झारकई जीएसएस पर कल मेंटेनेंस कार्य एवम पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम किया जाएगा। जिसके कारण कल मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिससे झारकई जीएसएस से सम्बंधित सभी 11 केवी फीडर झारकई, भोसिंगा, न्योठा व अरौदा फीडर प्रभावित रहेंगे।


यह भी पढ़ें :  निदेशक सीताराम गुप्ता ने रेल मंन्त्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now