’3420 पोल और 593 ट्रांसफार्मर गिरे रिकॉर्ड समय में किया दुरूस्त’

Support us By Sharing

24 × 7 अलर्ट रहकर 11881 शिकायतों का निराकरण’

नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर अजमेर विद्युत वितरण निगमए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हाई अलर्ट व कंट्रोल रुम के माध्यम से 24 घंटे सेवाएं प्रदान कर रहा है। अजमेर डिस्कॉम ने चक्रवात की पूर्व जानकारी पर बेहतर नियोजन तथा उस पर शानदार क्रियान्वयन करते हुए अपने हर उपखंड में उचित मात्रा में पोलए ट्रांसफार्मर सहित अन्य मालए मैटीरियल समय पर उपलब्ध करवाये। परिणामस्वरूप चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान क्षतिग्रस्त हुई लाइनेए पोल तथा ट्रांसफार्मरो को समयबद्ध तरीके से विद्युत सप्लाई को सुचारू रूप से फिर शुरू किया गया। इस दौरान प्रबंध निदेशक निर्वाण ने समस्त तकनीकी कर्मचारियों के लिए सेफ्टी इक्विपमेंट पहन कर ही कार्य करने हेतु निर्देशित किया। । प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण की अगुवाई में अजमेर डिस्कॉम ने छीजत में कमीए शत प्रतिशत राजस्व वसूली के साथ साथ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के दौरान डिजास्टर मैनेजमेंट मे भी बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहा है। बिपरजॉय के दौरान डिस्कॉम ने हाई अलर्ट मोड पर काम करते हुए उपभोक्ताओं की 11881 विभिन्न शिकायतों का निराकरण किया। उन्होंने बताया कि तूफान के चलते तेज बरसात एवं हवाओं से अजमेर डिस्कॉम के कुल 3420 पोल व 593 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। इन्हें भी रिकॉर्ड समय में ठीक कर आपूर्ति सुचारू की गई। डिस्कॉम का फोकस अस्पतालों के साथ साथ अन्य जरूरी संस्थानों पर भी था। कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होने दी गई। हम इसमें पूरी तरह सफल रहे। डिस्कॉम क्षेत्र के सभी अस्पतालों एवं अन्य जरूरी संस्थानों पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह सामान्य रही।निर्वाण ने बताया कि तूफान के कारण आई तेज बरसात एवं हवाओं से अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में 33 केवी के 48 पोलए 11 केवी के 2178 पोल तथा एलटी के 1194 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इनके अतिरिक्त 2 पावर ट्रांसफार्मर एवं 591 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान का असर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी 11 जिलों में रहा। इसमें से 1171 गाँवो की विद्युत आपूर्ति तूफान के बाद तुरंत बहाल कर दी गयी। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से अजमेर डिस्कॉम को 10 जिलों में कुल 9.13 करोड़ का नुकसान भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 2.31 करोड़ का नुकसान’ प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्राधीन 10 जिलों में अजमेर डिस्कॉम को कुल 9.13 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है। सीकर जिले में तूफान का असर ज्यादा नही होने से वहा कुछ भी नुकसान नही हुआ है। उन्होंने बताया कि अजमेर सिटी सर्किल में 56.3 लाखए अजमेर जिला सर्किल में 31 लाखए भीलवाड़ा सर्किल में 2.31 करोड़ए नागौर में 7.7 लाखए झुंझुनूं में 10 हजारए उदयपुर में 1.86 करोड़ए चित्तौड़गढ़ में 62 लाखए राजसमंद में 1.64 करोड़ए प्रतापगढ़ में 50 लाख डूंगरपुर में 77 लाख तथा बांसवाड़ा में 47.20 लाख रुपयों का नुकसान डिस्कॉम को हुआ है। ’प्राप्त विभिन्न शिकायते 11881’. नो करेंट सप्लाई फेल शिकायते- 11351 पोल सम्बंधी शिकायतें- 296 . ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायतें- 234 सुविधा उपलब्ध है।

K. K. Gwal


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *