वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा का 35 सदस्यीय दल स्वर्ण जयंती अधिवेशन समारोह मे हिस्सा लेने दिल्ली रवाना


बांसवाड़ा| महावीर इंटरनेशनल वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा का 35 सदस्यीय दल गोल्डन जुबली समारोह में हिस्सा लेने आज दिल्ली के लिए रवाना हुआ। दल मे गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, नौगामा चेयरमैन सुरेश गांधी, कलिंजरा चेयरमेन नरेश मेहता, बडोदिया चेयरमैन कमलेश जैन, बागीदौरा चेयरमैन दिलीप दोसी, जोन सचिव विनोद दोसी, सचिव बसंत लाल शर्मा, राजेंद्र कुमार गांधी, जगजी कटारा, लालाराम यादव, जयंतीलाल जैन, राजेंद्र मेहता सहित 35 सदस्यों को जोन चेयरमैन पृथ्वीराज जैन, गवर्निंग काउंसिल सदस्य विनोद दोशी, अपेक्स ट्रस्टी डूंगरलाल पटेल विदा किया। दिल्ली के मानेक शॉ ऑडोटोरियम मे 7 जूलाई को प्रातः 9.30से प्रारंभ स्वर्णजयंती समारोह के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद होगे तथा आयोजन मे 1000से अधिक वीर वीराए पुरे देश से हिस्सा लेंगे। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन वर्ष भर चलने वाले आयोजनों की रुप रेखा प्रस्तुत करेंगे। आयोजन मे डडूका केंद्र से अजीत कोठिया स्वर्ण जयंती गीत प्रस्तुत करेंगे। रीजन 4अध्यक्ष गौतम राठौड़ पुरे रीजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।


यह भी पढ़ें :  गर्म जर्सी पाकर खिले बच्चों के चेहरे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now