गुरु गोविंद सिंह जी का 359 वा प्रकाश उत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया


डीग|सतंयोद्धा कवि दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश उत्सव श्री गुरुद्वारा साहिब डीग में उत्साह पूर्वक मनाया गया..!

श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ सम्पन्न हुआ तत्पश्चात कीर्तन दरबार सजाया गया। ग्रंथी भाई हरवेल सिंह ने “वाह वाह गुरु गोबिंद सिंह,आपे गुरु चेला” तथा कु. गुरुप्रीत कौर ने वाणी संगीत प्रस्तुत किया, तबले पर संगत काका अजीत सिंह ने की । महिला श्रद्धालुओं ने भी सुंदर भक्ति गीत प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम का संचालन समस्त पंजाबी खत्री सभा जिला डीग के जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार लुथरा ने किया व उन्होंने अपने संबोधन में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अल्प आयु में गुरु जी ने जो किया वो दुनिया के इतिहास में अतुल्य है। युद्ध हमेशा तीन मुद्दों पर लड़े गए, जर,जोरु व जमीन। परन्तु गुरु गोबिंद सिंह जी ने इन तीनों से परे हटकर अन्याय व आतंक से मानवता को बचाने के लिए लड़ाईयां लड़ी जो अपने आप में विलक्षण है।
कार्यक्रम का समापन अरदास, हुक्मनामा व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में गोल्डी सरदार, जगदीश सरदार, गुरुबचन सचदेवा, सिमर , रवि सचदेवा, सुमित बुद्धराजा, के साथ बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now